Project Details
मध्यप्रदेश किरायेदारी आवास नीति, 2021
- Published Date: 06-07-2021

मध्यप्रदेश किरायेदारी आवास नीति, 2021 का लक्ष्य राज्य में समावेशी, सस्ती और टिकाऊ किराये के आवास के पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है। इसका उद्देश्य सभी हितधारकों की भूमिकाओं, जिम्मेदारियों और कार्यों में समावेशिता, स्पष्टता, पारदर्शिता और जवाबदेही लाना तथा सिद्धांतों, प्रावधानों, अपेक्षाओं और रणनीतिक विकल्पों को एक क्रमबद्ध तरीके से प्रस्तुत करना है। नीति में किरायेदारी से मालिकाना हक की योजना का मॉडल, बिल्ड टू रेंट योजना का मॉडल तथा किरायेदारी आवास हेतु डिजीटल प्लेटफार्म जैसे विशेष प्रस्ताव भी है।