Project Details
Study On The Status Of Immunization And Malnutrition Among Children And Role Of Anganwadi Centres In Rural Areas Of Madhya Pradesh
- Published Date: 28-10-2021

संस्थान द्वारा कोविड-19 एक वैश्विक महामारी के समय लॉक डाउन के कारण हमारे प्रदेश में पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाएं किस प्रकार प्रभावित हुई ? ,“ मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों में टीकाकरण एवं कुपोषण की स्थिति तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों की भूमिका का अध्ययन हेतु विषेषकर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं में इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह अध्ययन किया गया हैं।“ अध्ययन के मुख्य उद्देश्य -लॉकडाउन के समय बच्चों में कुपोषण की स्थिति को जानना। लॉकडाउन के समय बच्चों गर्भवती /धात्री महिलाओ के टीकाकरण की स्थिति को जानना । लॉकडाउन के समय ग्रामीण क्षेत्रों (विशेषकर आदिवासी क्षेत्रों )की आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन /व्यवस्थाओ को जानना ।अध्ययन हेतु मध्यप्रदेश के 3 अनुसूचित जनजाति वाले जिलों का चयन किया गया हैं । जिलो का चयन उद्देश्यपूर्ण सेम्पलिंग से किया गया हैं।