Knowledge Management Portal
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप 2023 अंतर्गत आउटकम “14 - सुशासन हेतु बेहतर पारदर्शिता” के आउटपुट “14.2 - बेस्ट प्रक्टिसेस , केस स्टडीज़, नवाचार हेतु ज्ञान प्रबंधन पोर्टल तैयार करना” के अंतर्गत ज्ञान प्रबंधन पोर्टल को MAPIT के सहयोग से तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य जिलों एवं विभागों द्वारा संचालित बेस्ट प्रेक्टिसेस, केस स्टडीज़ एवं नवाचार को प्रदर्शित करना है। ज्ञान प्रबंधन पोर्टल पर विभिन्न प्रकार के फॉर्मैट जैसे पीडीएफ, विडिओ, ऑडियो एवं इमेज स्लाइडर का प्रावधान दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, आउटकम “9 - शासकीय अधिकारियों को नवीनतम तकनीकी एवं तथ्यों के साथ अपडेट रखना” के आउटपुट “9.1 - नवीन तकनीक, तथ्यों तथा बेस्ट प्रेक्टिसेस की सूची बनाना, जो प्रदेश में लागू की जा सकती हो” के अंतर्गत शासन के समस्त विभागो, जिलों, अन्य प्रदेशों एवं विश्वस्तर की शासकीय एवं अशासकीय Best Practice को चिन्हाँकित करना और प्रदर्शित करना है इस संदर्भ मे सभी प्रमुख सचिव एवं समस्त कलेक्टरों को उनके विभाग/जिले की बेस्ट प्रैक्टिसेस की जानकारी प्राप्त करने हेतु लेख किया गया एवं प्राप्त जानकारियो जानकारियों का अध्ययन कर उसे ज्ञान प्रबंधन पोर्टल प्रदर्शित किया गया है ताकि ऐसे सफल प्रयासों को व्यापक रूप से प्रसारित किया जा सके, जिससे कि ऐसे सफल नवाचार प्रदेश स्तर पर क्रियान्वित किये जा सकें ।