Project Details
Impact Assessment Of Virtual Classroom Project
- Published Date: 25-02-2020

वर्चुअल क्लास रूम परियोजना अभी शैषवावस्था में है, इसे प्रारंभ हुये एक शैक्षणिक सत्र ही व्यतीत हुआ है। मुख्य रूप से यह जानने की आवश्यकता है कि परियोजना के सफलतापवू र्क संचालन के संबंध में लाभान्वित विद्यार्थियों और सबंधत विद्यालयों/महाविद्यालयों के व्याख्याताओं तथा प्राचार्यों की सोच क्या है। जिन उद्देश्यों को लेकर परियोजना चलाई जा रही है, उनकी पूर्ति हो पा रही है या नहीं? कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित करने में क्या-क्या तकनीकी एवं मैदानी समस्याएं हैं, उनका पता लगाया जाए ताकि परियोजना को सम्पूर्ण प्रदेश में सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सके।